हजारीबाग: ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चल सके जिसको ले कर जिला प्रशासन के द्वारा नगर निगम छेत्र में लगे फूटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हटा रही है. जिससे फूटपाथ दूकानदारो में काफी रोस है फूटपाथ दुकानदारों का कहना है कि अगर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होगी तो हमलोग कहा जायेगे। हमलोगो का एक मात्र कमाई का साधन यही है भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद ने भी वर्तमान सरकार की ओर नाराजगी जताते हुए कहा की फूटपाथ दुकानदारों के पास पूंजी नही होने की वजह से वो फूटपाथ में अपनी छोटी मोटी दुकान, ठेला, झोपड़ी ला कर अपना जीवन यापन करते हैं एक ओर फूटपाथ दुकानदारों को छोटी मोटी लोन उपलब्ध कराया जाता हैं और एक ओर वर्तमान सरकार की राज में फूटपाथ दुकानदरों का बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उजाड़ दिया जाता है जो कही से भी सही नहीं है भैया अभिमन्यु प्रसाद ने कहा की जिस प्रकार ट्रैफिक वयवस्था को सुधारना जरुरी है उतना ही जरुरी फुटपाथ दुकानदारों को स्थाई जगह देना भी जरुरी है जिससे की फुटपाथ दुकानदारों का भरण पोसन हो सके। भैया अभिमन्यु ने फुटपाथ दुकानदारों से भी अपील किये है की फुटपाथ दुकानदारों को भी चाहिये कि अगर प्रशासन उन्होंने को भी निश्चित स्थान देती है तो वो उसका उपयोग करे। ना कि फिर दुबारा उसी स्थान पर अपना दुकान लगाकर रोड को जाम करे। साथ ही फूटपाथ दुकानदारों को भी अपना भविष्य को देखते हुए अपना एक निश्चित ओर ठोस वयवस्था करना चाहिए जिससे आए दिन होने वाले अतिक्रमण अभियान से बच सके।
Leave a comment