लोयाबाद- लोयाबाद नए थाना प्रभारी राजन कुमार राम को पदभार ग्रहण करते ही गुरुवार क़ी रात चली गोली
लोयाबाद थाना क्षेत्र के हटिया मैदान में गुरुवार की रात्रि जनता श्रमिक संघ के सिजुआ क्षेत्रीय सचिव युवा नेता विशाल बर्णवाल पर गोली चला कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है ।
बताया जाता है कि रात्रि के लगभग 9:30 बजे अपने आवास के 500 गज की दूरी पंचायत भवन के समीप अपने कुछ साथियों के साथ खड़ा था और वहाँ से अपने समर्थक के घर अंबेडकर एकेडमी के समीप जा रहा था इसी बीच हटिया मैदान में पिछा करने हुए बिना नंबर प्लेट के पल्सर बाइक सवार दो युवक हेलमेट पहने हुए पहुंचा और युवा नेता विशाल को रोक दिया और अचानक गाली गलौज करते हुए कहा की तुम बहुत बडा नेता बनते हो मोदीडीह कोलियरी में नेतागीरी कर काम रोकते हो तुमको नही मालुम है कि वहॉ किसका काम चलता है तुम सुधर जाओ नहीं तो तुम्हारा नेतागिरी भुला देंगे यह कहते हुए दोनों युवा नेता पर हमला कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया , जिस पर विशाल ने विरोध जताया और शोर मचाया । जिसके बाद विशाल के सर्मथक को आते देख उक्त दोनों हमलावरो ने एक गोली फायर करते हुए वहाँ से भाग गया घटना के बाद विशाल अपने सर्मथकों के साथ लोयाबाद थाना पहुँचा और इसकी लिखित शिकायत किया ।जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर गोली का खोखा तालाश रही है एंव आस पास के लोगों से इस घटना के बारे में जांच मे जुट गई हैं ।
Leave a comment