
धनबाद | धनबाद शहर के बैंक मोड़ बैंकमोड़ ओवर ब्रिज पर गोविंदपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया की गाड़ी किसी कार से टकरा गई
मुखिया की गाड़ी की उनके पुत्र ही चला रहे थे अपनी गाड़ी का बम्फर टूटा देखे मुखिया जी के पुत्र गुस्से में आ गए मुखिया पुत्र ने अपनी गाड़ी को छतिग्रस्त देख कार वाले को रोकने को कहने लगे

जब कार वाले ने उनकी एक ना सुनी तो मुखिया पुत्र ने गाड़ी को रफ्तार में भगाकर उस कार के आगे कर दिया और कार वाले ने अपनी गाड़ी रोक दी देखते ही देखते मुखिया पुत्र स्टेरिंग से उतर कर उस कार ड्राइवर से नोकझोंक करने लगे
इसी क्रम में बीच सड़क पर गाड़ी रोक कर नोकझोंक करने से जाम की स्थिति बन गई राहगीरों के ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा
Leave a comment