रांची गुरुवार दोपहर मारवाड़ी महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से जारी किए गए प्रेस रिलीज के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार 09 अक्तूबर को महाविद्यालय परिसर में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की ओर से कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम के विद्यार्थियों के लिए मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड में व्हीकल फाइनेंस ऑफिसर बनने का यह आसान मौका है। इच्छुक विद्यार्थी मारवाड़ी महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ऑफिस असिस्टेंट रीता सिंह के पास अपना बायोडाटा 05 से 08 अक्टूबर समय 11:30 से दोपहर 1:30 के बीच जमा कर सकते हैं। वैकेंसी 15 पदों के लिए है, जिसका लोकेशन रांची, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग और जमशेदपुर है । वहीं प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने जानकारी देते हुई आगे बताया कि ये वैकेंसी सिर्फ पुरुषों के लिए है , ज्यादा जानकारी के लिए विद्यार्थी मारवाड़ी महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के ऑफिशियल वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Leave a comment