
धनबाद के जाने माने समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन की तरह आज भी जरूरतमंदों को भोजन कराया। जब सभी लोगों ने होली मना रहे हैं तो समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन के सदस्यों ने जरूरतमंदों को अच्छे पकवान बनाकर भोजन वितरण करके होली मनाया। होली में होटल बंद रहने के कारण जरूरतमंदों का एकमात्र सहारा बना समाज सेवी संस्था का भोजन इसी के तहत आज भी शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( पीएमसीएच अस्पताल परिसर) कुल 263 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।आपको बता दे की केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था 16 अक्टूबर 2021 से जरूरतमंदों के बीच पीएमसीएच अस्पताल, धनबाद में एक टाइम का भोजन प्रतिदिन का सेवा करते आ रहे हैं और साथ ही साथ संस्था ने प्रति वर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा में इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए CS-40 कोचिंग क्लासेस चलाते हैं। संस्था ने इसके अलावा भविष्य मे कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य करने का इरादा रखता है।
आज का कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह वरीय उपाध्यक्ष दिलीप चौधरी, संस्था के सचिव अजय चौधरी संयुक्त सचिव सह फाउंडर मेंबर रॉबिन चटर्जी, मुन्ना खान ओर फाउंडर मेंबर सह मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Leave a comment