जांच कर दोषियों के विरूद्ध की जाएगी कार्रवाई-उपायुक्त।
सद्दाम खान लोहरदगा ब्यूरो
पेशरार/लोहरदगा। केंद्र और राज्य सरकार पठारी क्षेत्र के बच्चों को स्कूल से जोड़ने और उनका तकदीर संवारने की दिशा में लाख कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ ऐसे स्कूल है जहां के शिक्षक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के बदले उदासीन रवैया अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां पर झारखंड प्रदेश अंतर्गत लोहरदगा जिले के अति सुदूरवर्ती एवं उग्रवाद प्रभावित पेशरार प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग और विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा है। यहां पर बुधवार को बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसकी परवाह किए बिना नौनिहालों से साइकिल से सरकार की ओर से स्कूलों में उपलब्ध कराई गई बूक को मजदूरों की तरह ढुलाई कराया जा रहा था। इससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि नौनिहालों के भविष्य के साथ स्कूल प्रबंधन और विभाग खिलवाड़ करने का कार्य कर रही है। यहां पर बता दें कि पेशरार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जवाखाड़ में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतरार व अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच वितरित किए जाने हेतु उपलब्ध कराई गई किताब को मजदूरों से ढुलाई नहीं कराकर नौनिहालों से साइकिल द्वारा ढुलाई कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मालूम हो कि पुतरार मध्य विद्यालय के स्कूली बच्चे पढ़ाई छोड़कर किताब ढोने के लिए लंबी दूरी तय कर मध्य विद्यालय जवाखाड़ पहुंचे, जहां से उन्हें प्लास्टिक बोरा में भरकर किताब की गठरी थमा दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौसम भी खराब था और बच्चे बारिश में भीगते हुए बुक को साइकिल पर पैदल ले जा रहे थे। अब यह सवाल उठता है कि नौनिहालों का पढ़ाई छुड़वाकर किताब ढुलाई कराया जाना इनके भविष्य को कहां ले जाना चाहती है शिक्षा विभाग और विद्यालय में कार्यरत शिक्षक। इधर बच्चों से विद्यालय संचालन अवधि के दौरान किताब ढुलाई मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनंदन भगत ने कहा कि मजदूर को मजदूरी देने हेतु पैसा नहीं होने के वजह से बच्चों से किताब लाया गया। इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुजाहिद सुहैल से फोन पर बात की गई तो उन्होंने खबर नहीं प्रकाशित करने की बात कही। बहरहाल जो भी हो लेकिन ऐसी कौन सी मजबूरी आ पड़ी थी कि नौनिहालों को भविष्य संवारने के वक्त किताब ढुलाई करने हेतु लगभग 6 से 7 किलोमीटर दूर भेजकर जवाखाड़ मध्य विद्यालय से बुक लाने के लिए भेजा गया।
उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने ये कहा।
नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जवाखाड़ मध्य विद्यालय से पुतरार मध्य विद्यालय के बच्चों द्वारा साइकिल से किताब ढुलाई कराए जाने को लेकर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण से दूरभाष पर बात की गई तो डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि जांच कराई जाएगी, दोषी लोगों के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई किया जाएगा।
Leave a comment