रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक
पतरातू
वर्ष 1996 को कर्तव्य के दौरान शहीद हुए प्र0आ0/जीडी बी0बी माझी को उनकी शहादत दिवस पर सीआईएसफ इकाई द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। बताया जाता है की पी०टी०पी०एस पतरातु में कार्यरत बी बी मांझी ने 21 दिसंबर 1996 को रात्रि पारी के दौरान संयंत्र की सुरक्षा करते हुए अपनी शहादत दी। इस मौके पर
सीआईएसफ इकाई द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शहीद बी बी मांझी की याद में इकाई द्वारा मौन रखते हुए शहीद बी बी मांझी को नमन किया
Leave a comment