झारखंड के प्रवासी मजूदर एक बार फिर अपने ही देश के एक अन्य राज्य में प्रताड़ित हो रहे हैं. दरअसल, इस संबंध में खुद मजदूरों के परिजनों ने थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. और बताया है कि वे परिवार के भरण पोषण और कुछ पैसे कमाने के उद्देश्य से दूसरे राज्य मजदूरी के लिए गए थे लेकिन वहां उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.
इधर, इस मामले की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसपर त्वरित संज्ञान लिया है और मामले में जिला प्रशासन को अविलंब संज्ञान लेने और जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए रिपोर्ट की मांग की है.
Leave a comment