विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, हजारीबाग के सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित समस्याओं और बिजली से जुड़ी जानकारी यथा (फ्यूज कॉल, विद्युत आपूर्ति संबंधित जानकारी) के लिए विभाग द्वारा अवर प्रमंडल स्तर पर मोबाईल नम्बर जारी किया गया है जिसमे समान्य फ्यूज कॉल के साथ-साथ व्हाटसप काल भी कर सकते है।
हजारीबाग शहरी क्षेत्र फ्यूज कॉल सेन्टर का न०- 9431707881 है। इस न० पर दिपूगदा, मटवारी, कोर्रा, झंडा चौक, लोहसिंगना, न्युएरीया, ओकनी, सुरेश कालोनी, बुरा, झील एरीया, शिवपूरी, रामनगर, कम्हार टोली आदी क्षेत्रों के उपभोक्ता सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावे हजारीबाग शहरी क्षेत्र से संबंधित कनीय विद्युत अभियंताओं के मो० न०- 8709658046 एवं मो० न०- 9431135733, सम्पर्क कर सकते है। बताते चले की जुलाई माह में शहरी क्षेत्र में विभागीय कार्यालय छह अलग-अलग दिन चेकिंग कर जिसमें 120 घरों का जांच किया गया जिनमें से 38 घरों में अवैध ऊर्जा उपयोग करते पाया गया उन पर कार्रवाई करते हुए एफ आई आर दर्ज किया गया जिसमें से विभाग को 860000 राशि की क्षति हुई। और साथ ही जुलाई माह में 201 घरों का उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है जो 3 महीने बिजली बिल जमा नहीं किया था उन उन कुल उपभोक्ताओं से मिलाकर 28 लाख की राशि बकाया जोड़ी गई जो कि जमा नहीं किया गया था 140 लोगों ने 19 लाख 24576 बकाया जमा करके लाइन को चालू कराया शहरी एसडीओ रघुवेंद्र प्रताप सिंह एवं कनीय अभियंता अवतेश कुमार द्वारा उपभोक्ताओं से अपील की गई कि अपना बकाया ना रखें प्रत्येक महीना समय पर अपना बिल जमा करें ताकि लाइन कटने से बचें और भुक्तभोगी ना बने।
Leave a comment