जागता झारखंड बोकारो जन अधिकार पार्टी (लो) की पहली प्रदेश कमेटी की बैठक शुक्रवार आयोजित की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार किया गया । झारखंड के युवाओं के लिए सरकार द्वारा नियोजन नीति पर असमंजस की स्थिति ठीक नहीं है जिस 60:40 की बात सरकार कर रही है झारखंड के युवा असंतुष्ट है आज की बैठक में जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर ने कहा कि हेमंत सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाकर सही नियोजन नीति तैयार करे और मौजूदा विधानसभा सत्र में इसकी घोषणा करें ताकि झारखंड के नौजवानों को राहत मिले। आगे डॉक्टर पी नैयर ने अपने संबोधन में कहा की नियोजन नीति पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की तरफ से अभिलंब झारखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल को पार्टी ज्ञापन सोपेगी । झारखंड में नगर निकायों के जो चुनाव लंबित है ऐसे में बिना जनप्रतिनिधि के निकायों में कामकाज हो रहा है हम जल्द से जल्द नगर निगम के चुनाव की मांग करते हैं । संगठन का विस्तार करते हुए बोकारो और धनबाद जिला कमेटी का गठन किया जा रहा है इसके अलावा प्रदेश के पदाधिकारियों को जिलों का प्रभारी नियुक्त किया गया जिसमें संतोष कुमार साह को धनबाद और दुमका का प्रभारी, विजय कुमार सिंह को कोडरमा और जामताड़ा जिला का प्रभारी, शब्बीर अंसारी को जमशेदपुर का प्रभारी ,ओम प्रकाश को गिरिडीह का प्रभारी, रामू भाई को रांची और देवघर का प्रभारी , और ललेश सिन्हा को रामगढ़ और हजारीबाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
Leave a comment