कांग्रेसी नेता गोपाल धारी के पिता के निधन से माहौल हुआ गमगीन आवास में शोक संवेदना प्रकट करने कांग्रेसी नेताओं के आना जाना लगा है बताते चले बीमार चल रहे हैं गोपाल धारी के पिताजी की आज देहांत हो गई इसी कारणवश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया इसी क्रम में सभी लोगों ने दुख की इस घड़ी में धारी परिवार के साथ है और संवेदना दी और ईश्वर से कामना भी करते हुए कहा कि गोपाल धारी के पूरे परिवार को इस दुख की घड़ी ईश्वर हिम्मत दे और सहन शक्ति प्रदान करें ईश्वर से यही कामना करता हूं
Leave a comment