झारखंडब्रेकिंग

मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग लाने पर विचार, INDIA गठबंधन की बैठक में हुई चर्चा

Share
Share
Khabar365news

संसद भवन में रविवार, 18 अगस्त को विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग लाने की संभावना पर गंभीरता से चर्चा हुई। गठबंधन के नेताओं का मानना है कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो संविधान और नियमों के तहत महाभियोग प्रस्ताव लाकर मुख्य चुनाव आयुक्त को पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “फिलहाल इस पर कोई औपचारिक निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन अगर हालात बनते हैं, तो गठबंधन इस विकल्प पर विचार करेगा। संविधान में दिए गए प्रावधानों के तहत महाभियोग प्रस्ताव लाकर मुख्य चुनाव आयुक्त को हटाया जा सकता है।”

गौरतलब है कि राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद विपक्ष के विरोध और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) से जुड़े मुद्दों पर हुए हंगामे के कारण सदन को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया था।

चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी का तीखा हमला
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। रविवार को आयोग द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग पहले चुपचाप वोटों की चोरी करता था, लेकिन अब SIR के नाम पर यह खुल्लमखुल्ला हो रहा है। बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मैं न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरता हूं और न ही चुनाव आयोग से।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि 2023 में कानून में किए गए बदलाव के तहत मुख्य निर्वाचन आयुक्त और चुनाव आयुक्तों को कानूनी कार्रवाई के दायरे से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “यह बदलाव इसलिए लाया गया ताकि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर यदि ‘वोट चोरी’ हो भी जाए, तो चुनाव आयोग पर कोई कार्रवाई न हो सके।”

चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज
वहीं, चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए रविवार को स्पष्ट किया कि SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूचियों में मौजूद त्रुटियों को सुधारना है। आयोग ने चिंता जताई कि कुछ राजनीतिक दल इस प्रक्रिया को लेकर गलत जानकारी फैला रहे हैं।

चिराग पासवान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से उन्हें या राज्य को क्या लाभ होगा। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग और हम सभी यही चाहते हैं कि देश के हर पात्र नागरिक को वोट देने का अधिकार मिले और मृतकों या गैर-नागरिकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएं। यही तो विपक्ष भी मांग कर रहा था।” राग पासवान ने आगे कहा, “अगर आप किसी भी संवैधानिक संस्था पर भरोसा ही नहीं करेंगे, तो देश में अराजकता फैल जाएगी। चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है और उस पर इस तरह के सवाल उठाना उचित नहीं है।”

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
BreakingJharkhandझारखंड

बगोदर में बड़ा हादसा, हाईवे पर ट्रेलर में लगी आग, बाल-बाल बचा चालाक

Khabar365newsगिरिडीह : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह के समीप...

गिरिडीहझारखंडब्रेकिंग

गिरिडीह : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शहीद हुए CRPF जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Khabar365newsबिरनी प्रखंड के अति पिछड़े क्षेत्र, जो कभी उग्रवाद से पूर्णरूपेण प्रभावित...

झारखंडब्रेकिंग

अर्का जैन यूनिवर्सिटी के IT कर्मचारी की सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान मौत

Khabar365newsअर्का जैन यूनिवर्सिटी के आईटी विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी की बाइक...

झारखंडब्रेकिंग

DC ने वज्रपात सुरक्षा रथ को दिखाई हरी झंडी, बोले- बचाव के लिए जागरूकता जरूरी

Khabar365newsजिलेवासियों को वज्रपात से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए डीसी...