ग्रामीण एसडीओ अरविंद कुमार और शहरी एसडीओ रघुवेंद्र प्रताप सिंह संग जेईई अवतेश कुमार के नेतृत्व मे 27 जुलाई को हजारीबाग के प्रखंड और जिला के लगभग आधा दर्जन जुलू पार्क, कटकमसांडी, नूरा में बिजली बिल बकाया रहने के कारण बिजली को काटा गया है। और आज फिर 28 जुलाई को शहरी एसडीओ रघुवेंद्र प्रताप सिंह संग जेईई अवतेश कुमार के नेतृत्व में 23 लोगों का लाइन काटा गया है जिसमें बकाया कुल राशि 413006 है।मटवारी कोरा, रांची पटना रोड इंद्रपुरी चौक सुभाष मार्ग आदि यह सब क्षेत्र हैं बताते चलें कि बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र में इस माह 150 लाइन काटा गया और 2800000 के पास बकाया राशि है और इधर ग्रामीण विभाग ने 27 जुलाई को 39 लाइन काटा जिसका बकाया राशि ₹814065 है। यह कार्रवाई प्रतिदिन अभी बिजली विभाग द्वारा चलाई जा रही है और बता दें कि बिजली विभाग के अधिकारी ने कई प्रखंड की और कई इलाकों में जाकर लोगों को आगाह किया था कि जिनके पास बिजली बिल बकाया है वह लोग बिजली बिल जल्द से जल्द जमा कर दें नहीं तो बिजली को काट दिया जाएगा बिजली विभाग ने यह चेतावनी दी है कि 3 महीना से ज्यादा जिसका बिल बकाया होगा उसका लाइन काट दिया जाएगा। इसके बावजूद भी उनकी बातों को कोई गौर नहीं किया और कोई भी बिजली बिल जमा करने नहीं पहुंचे इसी को लेकर बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। बिजली विभाग का यह कार्य सराहनीय है और लगातार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आला अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है जिससे कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जाए और बिजली व्यवस्था में सुधार लाया जाए।
Leave a comment