


दिनांक 16/11/23 विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल कटकमसंडी में विधुत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध संघन छपामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में कार्यपालक विद्युत अभियंता अंगेश कुमार भी उपस्थित थे उनके देखरेख में यह अभियान चलाया गया। जिसमे सहायक विधुत अभियंता कृष्ण देव प्रजापति के साथ कनिय विधुत अभियंता अमित कुमार शर्मा, नवराज राम, लक्ष्मी,बदरी पंकज कुमार मेहता एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित थे छपामारी में झरपो , कटकमसांडी क्षेत्र दामोडीह सिरसी, खपरीयावा एवं अन्य स्थानो पर में कुल 45 जगह छपामारी कि गई जिसमे कुल 29 लोंगो पर कटकमदाग़ थाना एवं टाटीझरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमे कुल 646070/- का जुर्माना लगाया गया |साथ ही सम्मानित उपभोक्ता मीटर से ही लाइन जलाये ताकि आपको सरकार के द्वारा 100 यूनिट बिजली फ्री योजना का लाभ मिल सके|यदि आपके परिसर में अभी तक मीटर नहीं लगा हैं विभाग में संपर्क करके अपने परिसर में मीटर अवश्य लगा ले अन्यथा बिना मीटर के लाइन जलाने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी | विभाग के द्वारा प्रतिदिन बकायादारों का लाइन काटा जा रहा हैं अतः अपना बकाया राशि जमा कर विभाग से RC DC रशीद प्राप्त कर ही बिजली का उपयोग करें एवं अनावश्यक करवाई से बचे |अभी तक कुल 283 लोगों का लाइन 16 /11/23 तक इचाक कटकमसांडी प्रखंड में काटा जा चूका हैं जिसकी कुल बकाया राशि 6041525/- हैं अतः आपसे अपील हैं कि RC DC रशीद प्राप्त कर ही विधुत ऊर्जा का उपभोग करें |यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता कटकमसांडी कृष्ण देव प्रजापति के द्वारा दि गई।
Leave a comment