सामाजिक संस्था कॉसमॉस यूथ क्लब, रांची के द्वारा सिरका पंचायत, महेशपुर गांव, शिव मंदिर के पास, अंगारा ब्लॉक, रांची में 800 कपड़े गरीब वंचित समुदाय लोगो के बीच बांटा। महेशपुर गांव में गरीब व असहाय लोगों को राहत पहुंचाने में रांची शहर के समाजसेवी संस्था कॉसमॉस युथ क्लब अहम भूमिका निभा रही है, ताकि गरीब व असहाय लोगों को परेशानियो का सामना न करना पड़े। अभी तक उनके द्वारा 2150 कपड़ा का वितरण किया जा चुका है। संस्थापक श्री देबाशीष रॉय ने कहा कि आज पहली बार देखा, वाकई में कपड़ा बैंक गरीबों के लिए वरदान का काम कर रही है।
बच्चे लड़के-लड़कियों और बड़े-बूढ़े आदमी-औरतें के बीच अपने हाथों से कपड़ा वितरण करके गरीबों की चेहरे पर मुस्कान लाकर व गरीबों की आशिर्वाद पाकर काफ़ी शुकुन महसूस कर रहे है। इस कार्यक्रम में महेशपुर, सिरका पंचायत के समीम खान, बिजय मुंडा, दशरथ मुण्डा, संजय नायक और कॉसमॉस क्लब के संस्थापक श्री देबाशीष रॉय, सदस्य श्री दीपक गागराई, श्री राजीवनाथ, श्री निलय बादशाह तथा श्री मनोज जी उपस्थित थे।
Leave a comment