राँची।हटिया डैम में डूबे व्यक्ति का शव नहीं निकाला जा सका।बताया जा रहा है जो युवक डैम में डूबा है धुर्वा का ही रहने वाला है।सूत्रों के अनुसार,धुर्वा थाना पुलिस परसो शाम में एनडीआरएफ के लिए डीसी को पत्र लिखा है।लेकिन अभीतक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुँची है।जबकि युवक के डूबे हुए आज तीसरा दिन है।
Leave a comment