देवघर : संतोष शर्मा
सारवां के लिए स्वर्णिम दिन,सूबे के कृषि मंत्री सह जरमुंडी के लोकप्रिय विधायक बादल पत्रलेख का एक और अथक प्रयास लाया रंग।शिक्षा के क्षेत्र में सारवां प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने लिखने वाले छात्र छात्राओं के लिए बड़ी खबर,माननीय मंत्री कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग,झारखंड सरकार श्री बादल पत्रलेख के पहल पर निदेशक उच्च शिक्षा,श्रीमती गरिमा सिंह ने देवघर उपायुक्त को सारवां में जिलास्तरीय डिग्री महाविद्यालय की स्थापना हेतु 5 एकड़ जमीन को चिन्हित कर उपलब्ध करवाने को पत्र लिखा है।ज्ञात हो कि स्थानीय विधायक बादल पत्रलेख जी के दूरदर्शी सोच के तहत जरमुंडी में भी डिग्री कॉलेज खुल गया है,अगले सत्र से पढ़ाई प्रारंभ होने वाली है। और अब जरमुंडी के बाद सारवां में भी जिला स्तरीय महाविद्यालय खुलने का रास्ता साफ हो गया है।सरकार के इस दूरदर्शी सोच से इलाके में छात्र छात्राओं,अभिभावकों और आम लोगों में खुशी की लहर है।अब वो दिन दूर नहीं जब उच्च शिक्षा के लिए सारवां,सोनारायठाडी के छात्र छात्राओं को देवघर या अन्यत्र दूर नहीं जाना होगा, सारवां में ही उच्च शिक्षा होगी उपलब्ध।जरमुंडी विधानसभा के सर्वांगीण विकास में यह डिग्री कॉलेज वाकई मील का पत्थर साबित हो |
Leave a comment