महामहिम ने भ्रष्टाचार रोकने की इस पहल की सराहना करते हुए उचित कार्रवाई की पहल का दिया आश्वासन
राँची : आज दिनांक 5 दिसंबर दिन शुक्रवार 2025 प्रातः 10: 30 बजे राजभवन में झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से झारखण्ड आंदोलनकारी सह रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रत्याशी लखपति कुमार साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। सर्वप्रथम महामहिम को पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन करते हुए, अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। राज्यपाल महोदय के समक्ष लखपति ने रांची नगर निगम में पूर्व में डिप्टी मेयर का चुनाव भी पार्षद डिप्टीमेयर और मेयर के निर्वाचन की तरह जनता द्वारा प्रत्यक्ष किए जाने की जानकारी देते हुए, इस बार पार्षदों के बहुमत से डिप्टी मेयर के चुनाव कराए जाने की बात बताई। लखपति ने महामहिम राज्यपाल से किस नगर निगम में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलने की चिंता जताई। लखपति ने कहा रांची नगर निगम में 53 वार्ड हैं, और इन सभी के वार्ड पार्षदों में डिप्टी मेयर बनने के लिए कम से कम 28 पार्षदों का समर्थन,
किसी एक पार्षद को प्राप्त होना आवश्यक होगा। वोट के बदले हर पार्षद अवश्य ही कुछ विशेष मांग रखेंगे और इससे पार्षदों के वोट के लिए खरीद फरोख्त का वातावरण बनेगा। ऐसी स्थिति में प्रत्याशी का अपनी डिप्टी मेयर बनने तक की लागत राशि को वसूलने में अधिक ध्यान होगा और जनहित के मुद्दे नजरअंदाज होंगे। उन्होंने राज्यपाल महोदय से इस मामले में हस्तक्षेप करने और पार्षद और मेयर की तरह आवश्यक बताया। लखपति ने कहा प्रकार मेयर पद एसटी के लिए आरक्षित कर, उन्हें प्रोत्साहन और अवसर प्रदान कर रहा; ठीक उसी तरह डिप्टी मेयर का पद सीधी निर्वाचन प्रक्रिया के होने से,
अनारक्षित वर्ग के लोगों को लोकतंत्र में भागीदारी का उचित अवसर प्रदान करेगा। महामहिम ने पूरी बात को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए, इस मुद्दे पर झारखंड के मुख्यमंत्री और निर्वाचन आयोग से मंत्रणा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लखपति कुमार साहू और उपस्थित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर झारखण्ड आंदोलनकारी लखपति कुमार साहू, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विजय दत्त पिंटू, दौलत कुमार साहू, अनूप साहू एवं अन्य उपस्थित रहे।
Leave a comment