रिपोर्ट सुमित कुमार पाठक
पतरातु
पीटीपीएस पतरातु स्थित विधायक के आवासीय कार्यालय परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के सातवें दिन शनिवार को भगवान कृष्ण और सुदामा चरित्र , सुभद्रा हरण और परीक्षित मोक्ष कथा प्रसंग सुनकर भाव विभोर हो गए।
विधायक रोशन लाल चौधरी ने अपने पूरे परिवार के साथ गणपति आदि देवताओं का विधिवत पूजन किया। इसके बाद सैकड़ो श्रद्धालुओं ने वैदिक विद्वानों की ओर से प्रस्तुत किए गए भागवत पारायण का श्रवण किया

प्रसंग में मित्रता प्रेम और त्याग के महत्व को समझाया गया । सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कथा व्यास सत्यप्रकाश तिवारी (शंख बाबा) कथा प्रसंग में भगवान श्री कृष्ण द्वारा मित्र सुदामा का आदर सत्कार और उनके चावल को स्वीकार करना सच्ची मित्रता और निस्वार्थ प्रेम को दर्शाता है।
सुभद्रा हरण में अर्जुन द्वारा सुभद्रा का हरण और श्री कृष्ण के आशीर्वाद से उसका विवाह दिखाया जाता है जो प्रेम और मर्यादा का संदेश देता है।
दूसरी और कार्यक्रम के दौरान ही लोकसभा सांसद ढुल्लू महतो और हजारीबाग के लोकप्रिय सांसद मनीष जायसवाल पहुंचकर पूजन और आरती में शामिल हुए। यजमान विधायक रोशन लाल चौधरी जी की ओर से प्रतीक बसंत और श्रीमद् भागवत गीता देकर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं के बीच विधायक रोशन लाल चौधरी ने अपने हाथों से प्रसाद का वितरण किया।
पूरा पंडाल उत्सव के माहौल में डूब गया और श्रद्धालु भक्ति रस में झूमते नाचते नजर आए।
ऐसी मान्यता है कि आज के कथा के श्रवण से जीवन सफल होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है जिससे सभी का कल्याण होता है।
पुणे से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक श्री सत्य प्रकाश तिवारी( शंख बाबा )के मुखारविंद से निकली उनकी वाणी में आध्यात्मिकता भक्ति अभियान से श्रद्धालुओं को दिव्य और शांति में वातावरण प्रदान करने वाला अद्भुत संगम प्राप्त हुआ।

मौके पर पीवीयूएनएल सीईओ अशोक कुमार सहगल,भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यकारी समिति डॉ संजय सिंह और रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू , रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता , हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानन्द सिंह, आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी,जिला उपाध्यक्ष रंजन सिंह फौजी ,महेंद्र प्रजापति, राजू कुशवाहा व दिनेश प्रसाद , महामंत्री राजू चतुर्वेदी ,हजारीबाग जिला सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, सीसीएल सांसद प्रतिनिधि रंजीत पांडे , जिला पार्षद राजाराम प्रजापति, पूर्व जिला पार्षद मनोज राम, भुरकुंडा सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा
सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा और आईटी सेल प्रभारी प्रवीण सोनू , भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष अजय पासवान, भदानीनगर मंडल अध्यक्ष सोनू कुमार शौर्य , पतरातू मंडल अध्यक्ष रंजन भगत, कटिया मुखिया किशोर महतो, पंकज गुप्ता , धर्मेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, राहुल कुमार ,चंदन कुमार, हरि रत्नम साहू ,अरविंद साहू
,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा चंद्रशेखर चौधरी जिला महामंत्री विजय जायसवाल , अनिल राय, वारिस खान, प्रोफेसर संजय सिंह जिला कार्यकारी समिति सुखदेव प्रसाद पूर्व कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार जिला मंत्री श्रीमती लक्ष्मी देवी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष वारिस खान, रूपा देवी ,नूतन महतो, निरंजन कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment