रिपोर्ट अकरम रजा/योगेंद्र
धनबाद रांची मुख्य मार्ग गोधर स्थित पथ प्रमंडल द्वारा लगाई गई बोर्ड गिरने के कगार पर है बताते चलें के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन के धक्के से पथ प्रमंडल विभाग की बोर्ड एवं उसकी रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई अब गिरने के कगार पर है वही प्रमंडल विभाग को इसकी सूचना नहीं है आए दिन शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश से किसी ना किसी प्रकार से सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंच रही है और इसे नजरअंदाज किया जा रहा है पथ प्रमंडल विभाग को इस मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करें बताते चलें सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने हेतु कानूनी प्रावधान है आज के दौर में बड़े वाहन का प्रवेश शहरों में होने से इस तरह के मामला पेश आ रहे हैं ऐसी घटना शहर की खूबसूरती को नुकसान पहुंचा रहा है पथ प्रमंडल विभाग को तत्काल से मरम्मत कर फिर से उसी स्थान पर लगाया प्रक्रिया करनी चाहिए
Leave a comment