रिपोर्ट अकरम रजा
धनबाद कलाली बागान स्प्रिंगरोज स्कूल के समीप सड़कों पर बह रही है नालियों का गंदा पानी स्कूल आने-जाने में बच्चों को हो रही है परेशानी बताते चलें के इस रास्ते का उपयोग स्कूली बच्चे समेत यहां रह रहे लोग भी प्रयोग करते हैं विगत कुछ दिनों से सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बह रहा है यह तस्वीर बदलनी चाहिए बारिश के इस मौसम में बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ जाता हैं इस हाल में लोग गुजरने को मजबूर हैं स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं और चुनाव आते ही बरसाती मेंढक की तरह लोगों की रहनुमा बनकर दिखने लगते हैं और जैसे ही चुनाव टलता है स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने बिल में दुबक जाते हैं उसे समय लोगों की परेशानियों से उन्हें कोई सरोकार नहीं रहता है तय जनता को करना है कि कैसे प्रतिनिधि को वोट करें ताकि उनकी परेशानियां दूर हो सके ना के लुभाने वादे करने वाले झूठे को जनप्रतिनिधि को चुने स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने छेत्र में कोई करते भी है तो उन कामों का प्रचार प्रसार करते है
Leave a comment