अधूरा और घटिया सड़क निर्माण कार्य करा रहे संवेदक के पेपर को काली सूची में डलवाया जाएगा।
लोहरदगा ब्यूरो सद्दाम खान
लोहरदगा। जिले के किस्को मिडिल स्कूल के समीप से प्रखंड मुख्यालय होते हुए सेमरडीह डटमा बानपुर तक 3.5 करोड़ रूपये की लागत से बनाई जा रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लोहरदगा जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद उरांव के द्वारा निरीक्षण कर बारीकी से मुआयना किया गया। इस बीच जिप उपाध्यक्ष विनोद उरांव ने सड़क निर्माण कार्य को जायजा लेते हुए कहा कि संवेदक अजमल अंसारी के द्वारा कराया जा रहा सड़क निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है और सड़क निर्माण कार्य में लीपापोती कर योजना को अधूरा स्थिति में छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के बोर्ड की बैठक में मामले को रखा जाएगा और संवेदक के पेपर को काली सूची में डलवाया जाएगा। जिप उपाध्यक्ष विनोद उरांव ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य की अवधि समाप्त हो चुका है और अभी तक सड़क निर्माण कार्य हाशिए पर लटका दिया गया है इससे साफ जाहिर होता है कि कार्य को निपटारा कराए जाने में संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मियों एवं संवेदक को कोई मतलब नहीं है। जिप उपाध्यक्ष विनोद उरांव ने सड़क की हालत को देखकर काफी नाराजगी जताई और कहा कि इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र प्रेषित कर की जाएगी। यहां पर बता दें कि सड़क निर्माण कार्य को मूर्त रूप देने हेतु संवेदक अजमल अंसारी ने पेटी में मुनीलाल साहू, अख्तर अंसारी और राममोहन साहू को कार्य कराए जाने की जिम्मेदारी दी है। यहां पर सड़क का शिलान्यास के बाद से थोड़ी बहुत खींचतीर कर सड़क निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया है, लेकिन लंबे समय से सड़क निर्माण कार्य को यूंही अधूरा स्थिति में छोड़ दिए जाने से विद्यार्थियों और आम जनता को मौत से मुलाकात कर आवा-जाही करना पड़ता है।
तीन करोड़ 54 लाख की लागत से बनाई जा रही है सड़क।
किस्को से सेमरडीह होते हुए बानपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क का निर्माण कार्य 03 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत से बनाई जा रही पथ का कार्य को पूरा नहीं किए जाने से प्रतिदिन जानलेवा साबित हो रहा है। लोग उखड़-खाबड़ सड़क पर चलने को मजबूर हैं। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएमजीएसवाई सड़क योजना में शुरू से ही लीपापोती कर मूर्त रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। अब तो आलम यह हो गया है कि लोग मौत को गले लगाकर अपने कार्यों के निष्पादन हेतु आवागमन करते हैं।
19 जुलाई 2023 को ही समाप्त हो चुका है कार्य की अवधि।
किस्को से सेमरडीह होते हुए बानपुर तक बनाई जा रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण कार्य की अवधि 19 जुलाई 2023 को ही समाप्त हो चुका है। उक्त सड़क निर्माण कार्य की देख-रेख ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण कार्य मामले कार्य प्रमंडल लोहरदगा द्वारा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 6.7 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास 26 अगस्त 2022 को मंत्री वित्त विभाग सह योजना वाणिज्यकर उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार डॉ रामेश्वर उरांव व पूर्व सांसद सुदर्शन भगत एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के द्वारा संयुक्त रूप से आनलाइन किया गया था, परंतु कार्य अवधि साल भर बीत जाने के बाद भी सड़क का हाल पूर्व की तरह स्थिर पड़ा हुआ है जिससे क्षेत्र के लोगों में दिन ब दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
Leave a comment