सद्दाम खान लोहरदगा ब्यूरो
लोहरदगा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला पर्यटन संवर्धन समिति के कार्यकारिणी निकाय की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई व आवश्यक निर्देश दिये गये। अधिसूचित पर्यटन स्थलों पर सफाईकर्मियों/सुरक्षाकर्मियों के लिए रिक्तियों एक सप्ताह के अंदर आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। पर्यटन स्थलों पर आई लव लोहरदगा व अन्य साइनेज से संबंधित सूचना पट्ट के लिए प्राक्कलन तैयार कर कार्य किये जाने का निदेश दिया गया। कुडू प्रखण्ड के टिको पर्यटन स्थल में रूनिया-झुनिया शहादत स्थल और कैरो प्रखण्ड के बौद्ध मठ को अधिसूचित कराने के लिए निर्देश दिया गया। सदर प्रखण्ड लोहरदगा में तैराकी खेलों को प्रोत्साहित किये जाने के लिए स्वीमिंग पुल निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कराने हेतु निदेश दिया गया। पर्यटन स्थलों की जानकारी हेतु साइनेज लगाये जाने का निदेश दिया गया। इसी प्रकार पर्यटन स्थल धरधरिया में नक्सल घटना में शहीद हुए जवानों की स्मृति में शहीद स्मारक लगाये जाने का भी निर्देश दिया गया।आज की बैठक में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, वन प्रमण्डल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, जिला खेल पदाधिकारी उपवन बड़ा, नगर परिषद प्रशासक जयपाल सिंह, नामित सदस्य निशीथ जायसवाल और साईद खालिद शाह उपस्थित थे!
Leave a comment