

हजारीबाग शहर के जिला चौक के समय पुलिस कंट्रोल में जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कांति,सड़क सुरक्षा के सदस्य शारीक और संतोष एवं यातायात पुलिस प्रभारी कृष्ण कुमार साहा ने संयुक्त रूप से टोटो और ऑटो पर कार्रवाई की गई।इसमें विशेष कर इस बात पर ध्यान दिया गया कि जिस टोटो ऑटो में नंबर नहीं है बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा है उसे जप्त किया जाए। इसी क्रम में आज गुरुवार को नौ टोटो और पांच ऑटो को जप्त किया गया है। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने सख्त कहा है कि इस तरह की टोटो और ऑटो पर कार्रवाई की जाएगी बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं जिन लोगो पास वाहन संबंधित पूरी कागजात नहीं होगी उन्हें अब बक्सा नहीं जाएगा और इस तरह के सारे वाहन जप्त किए जाएंगे इन दिनों परिवहन विभाग यातायात संबंधित नियमों को लेकर काफी सख्त दिख रही है और उनका यह प्रयास है कि यातायात नियमों का सही से पालन हो सके और इसमें काफी हद तक परिवहन विभाग सफल दिखाई दे रही है। मौके पर यातायात प्रभारी ने भी लोगों से अपील की कि आप लोग यातायात नियमों का पालन करें जिससे कि आप का भला हो।

Leave a comment