पालकोट से विशाल गुप्ता की रिपोर्ट
पालकोट : केवाईसी के लिए बैंक का चक्कर लगाने को मजबूर हैं उपभोगता खाते से नही हो रही है पैसा की निकासी इन दिनों बैंक ऑफ इंडिया शाखा पालकोट में केवाईसी अपडेट नही रहने के कारण भारी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है| साथ ही इन ग्राहकों को बैंक से राशि निकशी मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| ग्राहकों का कहना है कि पिछले एक माह से उतपन्न समस्या को लेकर बैंक द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए किसी प्रकार की गंभीरता नही दिखाई जा रही है|

बार बार के केवाईसी के आवेदन करने के बाद भी महीनों से खाता बंद है और पैसा की निकासी नही हो रहा है रामनवमी का पर्व नजदीक है और खाता बंद है ऐसे में रामनवमी का खरीदारी करने में समस्या हो रहा है| बैंक में सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है| सबसे ज्यादा समस्या वृद्ध लोगो को हो रही घन्टो भूखे प्यासे घण्टो लाइन में लग कर जब कैश कांउटर के समीप पहुचते है और आप खाता बंद है कि बात से निराश हो कर लौट जाते हैं | दूसरे दिन केवाईसी का आवेदन करने के लिए यहाँ वहा भटकने के बाद आवेदन जमा किया गया | महीनों भर खाता खुलने का इंतजार के बाद भी खाता नही खुला बैंक कर्मी के द्वारा फिर से आवेदन करने को कहा गया|
Leave a comment