बीते 15 अप्रैल 2023 को माननीय सांसद श्री जयंत सिन्हा जी ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी।
बैठक के दौरान कटकमदाग प्रखंड के ग्राम कुसुंभा की निवासी श्रीमती रजनी देवी सांसद महोदय को अवगत कराया कि उनका पुत्र प्रियांशु कुमार (उम्र 5 वर्ष) जिसका दिनांक 7/02/2023 को उनके पुत्र प्रियांशु पर 11 हज़ार बिजली के तार से गिरने व करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई थी।
श्री सिन्हा ने इस पर संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन्हें सहयोग हेतु उचित मुआवजा दिया जाए। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं सांसद प्रतिनिधि श्री सुरेश कुमार सिन्हा जी ने आज दिनांक 18 अप्रैल 2023 को संयुक्त रूप से बच्चे के अभिभावक को 5 लाख का चेक सुपुर्द किया। अभिभावक ने इस कार्य के लिए माननीय सांसद जयंत सिन्हा जी के प्रति आभार प्रकट किया। और बिजली विभाग के अधिकारियों का भी यह कार्य सराहनीय है।
Leave a comment