रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ जिला के बरकाकना नया नगर में दूर्गा पूजा पंडाल एवं मेला का उद्घाटन रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार एवं केंद्रीय कर्मशाला के जीएम ने किया, इस बीच बरकाकाना थाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा भी मौजूद थे।
बरकाकाना नया नगर घुटुवा के पूजा पंडाल व मूर्ति का उद्घाटन के बाद आरती में श्रधालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। मुख्य अतिथि रामगढ़ डीसी ने कहा कि जिले के बरकाकाना नया नगर का दुर्गा पूजा मेला और पंडाल आकर्षक का केंद्र होता है। सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा मेला में श्रद्धालु शांति तरिके से घुम कर मेला का आंनद उठाए। जिला प्रशासन विधि-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सजग है।
कमेटी के लोगो ने कहा इस बार मेला में आकर्षक मछली घर दर्जनों झूले लगाए गए हैं। साथ ही पंडाल के चारों ओर विद्युत सजा से सजाया गया है। वह आकर्षक का केंद्र है। मेला बजार में एक से बढ़कर एक दुकाने लगाई गई है। मीना बजार से लेकर खाने पीने व गिफ्ट आइटम की भी दुकानें लोगों को लुभाएगा।
Leave a comment