बाघमारा कतरास।आज सोमवार को सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार के झारखण्ड खनिज क्षेत्र पदाधिकारी माडा के सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त होने पर दुर्गा सोरेन सेना के केंद्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा विशाल बाल्मीकि ने फूलो का बुके देकर बधाई दी और बाल्मीकि ने कहाँ की माडा मे आप जैसे ही व्यक्ति की जरूरत हैं जो पुरे माडा कर्मियों को समझ सके और उन्हें अपना परिवार जैसा समझ सके हम उम्मीद करते हैं कि आपकी रहने से माडा कर्मियों की समस्याओं का यथासंभव समाधान हो गया
प्रकाश कुमार ने विशाल वाल्मीकि को आश्वस्त किया कि माडा कर्मी हमारे परिवार के समान है जितना हो सकेगा मैं उनके हित में काम करूंगा।
Leave a comment