डकरा : खलारी कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया ईद। राय के मस्जिद में सामुहिक नमाज अदा की गई।क्षेत्र के मस्जिदों में सुबह से हीं नमाज़ी पंहुचने लगे। राय के मस्जिद के ईमाम मौलानो के द्वारा नमाज अदा कराई गयी। सभी नमाजी खुदा की इबादत में सिर झुकाते हुए अमन चैन की दुआ मांगी। मौलाना ने सभी को ईद की नमाज अदा कराने के साथ साथ ईमान की आयाते सुनाई और सभी को ईद की नमाज अदा करायी । ईद पर्व पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। वही लोगो ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई देते नजर आये। वही आजसू नेता सह समाजसेवी राजा खान, साबिर अंसारी,इस्लाम अंसारी मंगरदहा एम डी खान, महताब आलम आमिर अंसारी, इम्तिआज अंसारी खलारी, सलामत अंसारी के आवास पर ईद मिलान समारोह का आयोजन किया गया।
Leave a comment