किसी प्रत्याशी को मिला कार ,तो किसी को साइकिल, चुनाव चिन्ह मिलते जनसंपर्क अभियान में जुटे।

डकरा। सीसीएल डकरा कोलियरी कर्मचारी बचत साख समिति का होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को मोहननगर कार्यालय में सभी 11 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कराया गया। जिसमें बिगू विश्वकर्मा को मोबाईल, जय मंगल सिंह- कुर्सी, टुप्पा महतो- गाय, अरविंद चौहान – मछली, राजू नोनिया – कलम, मुमताज अहमद- साइकिल, अवधेश प्रसाद नोनिया- टेबुल, देव पाल मुंडा- टेलीविजन, सुरेंद्र चौहान- कम्प्यूटर, योगेंद्र चौहान- सिलाई मशीन, हीरा दास मानिकपुरी- कार छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। ज्ञात को कि 31 दिसंबर को साख समिति के होने वाले चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव चिन्ह आवंटन करने के दौरान चुनाव प्रभारी गोल्डन प्रसाद यादव एवं सहायक चुनाव प्रभारी मंजुर कुमार गंझू उपस्थित थे। उधर चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया।
Leave a comment