हजारीबाग: हीराबाग पावर हाउस में 5mba पावर ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिली तत्पश्चात शहरी सहायक विद्युत अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि हीराबाग पावर हाउस में पावर ट्रांसफार्मर से दो फीडर चलता था एक रिलायंस 11 केवी फीडर दूसरा मटवारी कुम्हार टोली फीडर 11 केवि इस पावर ट्रांसफार्मर खराब होने से यह दोनों फीडर प्रभावित हो चुके थे इन फिडरों से जिन क्षेत्रों में बिजली जाती थी वहां बिजली प्रभावित थी जैसे मटवारी गांधी मैदान के पास का पूरा क्षेत्र कुम्हार टोली आदि। MRT द्वारा जांच उपरांत बताया गया कि ये ट्रांसफार्मर नहीं चलेगा इससे विद्युत आपूर्ति नहीं हो सकती ब्रेकडाउन हो गया है परंतु इस बरसात के मौसम में जहां लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है बिजली विभाग के कर्मियों और अधिकारियों की तारीफ करनी होगी क्योंकि इसका वैकल्पिक उपाय निकाला और भींग भींग कर कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम दिया वह इस तरीका से की इन दोनों फीडरो के लाइन को टाउन 3 फीडर जो की सिंदूर पावर हाउस से संचालित होती है उससे जोड़ दिया गया और बिजली को बहाल किया गया। मौसम को देखते हुए जब तक पूरी तरीके से मौसम ठीक नहीं होता तो यह दोनों फीडरो का पावर ट्रांसफार्मर नया नहीं लग सकता और बिजली को टाउन 3 फिडर पर ज्यादा लोड देकर चालू किया गया है जिससे ओवरलोड की शिकायत हो सकती है इसलिए उपभोक्ताओं से अपील है कि कि वह बिना वजह के बिजली इस्तेमाल न करें जहां पर जरूरत हो वहीं पर बिजली का इस्तेमाल करें जिससे कि आप अपना और विभाग की परेशानी दूर कर सके।
Leave a comment