
हजारीबाग: बिजली विभाग लगातार लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है इसी को लेकर शहरी क्षेत्र में अक्टूबर महीने में लाइन डिस्कनेक्शन 350 उपभोक्ता का जिनपर लगभाग 9567358/- का बकाया है।24 उपभोक्ताओं पर एफआईआर किया गया है, 3 अलग-अलग दिनों में, जो अवैध रूप से बिजली का उपभोग कर रहे थे….564683/- का जुर्माना किया गया है। सारे उपभोक्ता ने पैसा जमा कर दिया… यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता शहरी रघुवेंद्र प्रताप सिंह ने दिया। और बिजली विभाग के तरफ से पूरे हजारीबाग वासियों से अपील किया गया है कि बिजली चोरी को ना कहे… समय से बिल का भुगतान करे।
नवंबर माह में विभाग के आदेश पर ये कार्यकर्म जारी रहेगा…अनावश्यक असुविधा से बचाव के लिए… मीटर को ओपन सर्विस वायरिंग लगवाएं…हर महीने बिजली का बिल समय से भुगतान करे…जिन उपभोक्ता का मीटर खराब हो… बिजली ऑफिस से संपर्क कर के डिजिटल मीटर लगवाना सुनिश्चित करे.. पुराने एनालॉग मीटर को वी बदलना जरूरी समझे, वैसे उपभोक्ता का बिल नही बनाया जाएगा और लाइन वी काटा जाएगा।
Leave a comment