



दिनांक 22/11/23 एवं 23/11/23 विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल कटकमसांडी में विधुत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध सघन छपामारी अभियान चलाया गया जिसमे साथ कनिय विधुत अभियंता अमित कुमार शर्मा इचाक एवं कृष्ण बालमुचू कटकमसांडी , लक्ष्मी,बदरी पंकज कुमार मेहता एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित थे छपामारी में इचाक एवं , कटकमसांडी क्षेत्र दामोडीह सिरसी, खपरीयावा एवं अन्य स्थानो पर में कुल 51 जगह छपामारी कि गई जिसमे कुल 27 लोंगो पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमे कुल 775014/- का जुर्माना लगाया गया |अभी तक अवर प्रमंडल कटकमसांडी में कुल 76 लोंगो पर विभिन्न थानो में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं जिसमे कुल 1412540/- क्षतिपूर्ति राशि का आकलन किया गया हैं|साथ ही अवर कटकमसांडी एवं इचाक में बकायादारों का विधुत विच्छेदन का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा हैं जिसमे इसलिए माह में कुल 313 बकायादारों का लाइन पोल से काटा जा रहा हैं जिसमे कुल 6803363/- राशि का लाइन काटा जा चूका हैं यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता कृष्णदेव प्रजापति, कटकमसांडी एवं कनीय अभियंता कृष्ण बालमुचू,कटकमसांडी के द्वारा दी गई और साथ ही लोगों से अपील की है कि RC DC रशीद के साथ ही सम्मानित उपभोक्ता से मीटर से ही लाइन जलाये ताकि आपको सरकार के द्वारा 100 यूनिट बिजली फ्री योजना का लाभ मिल सके| यदि आपके परिसर में अभी तक मीटर नहीं लगा हैं विभाग में संपर्क करके अपने परिसर में मीटर अवश्य लगा ले अन्यथा बिना मीटर के लाइन जलाने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी |
साथ ही विभाग विभिन्न पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से उपभोक्ता जागरूक अभियान भी चला रहा हैं |
Leave a comment