हजारीबाग आगमी त्यौहार को देखते हुए पूरे हजारीबाग में बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए सुधार का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते कई इलाके कोई ना कोई दिन बिजली की कटौती की वजह से प्रभावित रहते हैं इसी तरह कल यानी दिनांक 18.10.2023 को बिजली विभाग ने अधिसूचना जारी की है कि शहर के कई ऐसे क्षेत्र जहां 11:00 से 3:00 बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी जिसमें प्रमुख रूप से झंडा चौक, मालवीय मार्ग,पंच मंदिर, नूरा, अटल चौक, पीटीसी चौक, गांधी मैदान आदि सभी जगह बिजली प्रभावित रहेगी।मेंटेनेंस के कार्य को लेकर 33 के.वि मिशन pss ,33kv हीरा बाग,11 kv शहरी 01 फीडर, 11kv ओल्ड छडवा फीडर,11kv न्यू छडवा फीडर,11kv इचाक फीडर और 33kv सिंदूर पावर सबस्टेशन से बंद रहेगा।
Leave a comment