हजारीबाग : बिजली विभाग के द्वारा यह सूचना दी गई है की हीराबाग पावर हाउस से निकलने वाली 11 केवि डीवीसी मतवारी और कुम्हारटोली फीडर दिनांक 9.9.2024 सोमवार को 11 बजे सुबह से लेकर 4 बजे तक बंद रहेगा क्योंकि जैसा कि आपको याद होगा कि एक माह पूर्व पावर हाउस में 5 MVA ट्रांसफार्मर जल गया था जिसको कल 10 MVA से बदला जाना है, इसी कार्य हेतु बिजली पांच घंटे प्रवाहित रहेगी कृपया आप लोग से अनुरोध है कि आवश्यक कार्य समय से पूरा कर ले। जिससे कि बिजली व्यवस्था को सुधारा जा सके। यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता शहरी रघुवेंद्र प्रताप सिंह ने दी।
Leave a comment