रांची : राजधानी के कोकर ग्रामीण फीडर से रविवार को करीब चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान 33 केवी नामकुम-कोकर ग्रामीण फीडर में मेंटेनेंस का काम होगा. इसके चलते सुबह 11 बजे से दिन के तीन बजे तक कोकर, चुनाभट्ठा, अयोध्यापुरी, बांधगाड़ी, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, सामलोंग व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. वहीं, 33 केवी पावर सब स्टेशन (कोकर शहरी) में 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉरमर इंस्टॉल किया जाएगा. इस कारण सुबह 11 बजे से दिन के तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके चलते लालपुर, पीस रोड, वर्दवान कंपाउंड, कांटाटोली व सरकुलर रोड के आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे.
Leave a comment