कटकमसांडी प्रखंड में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) से जुड़े लाभुकों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण और बड़े स्तर का कैंप आयोजित किया जा रहा है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी के निर्देश पर यह कैंप दो अलग-अलग पंचायतों में लगाया जाएगा, ताकि IGNOAPS, IGNWPS और IGNDPS जैसी पेंशन योजनाओं से जुड़े सभी लाभुक बिना किसी दिक्कत के Digital Life Certificate बनवा सकें।
⭐ क्या है खास?
प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी लाभुक अपने-अपने पंचायत भवन में तय तिथि पर पहुंचकर अपना Digital Life Certificate अनिवार्य रूप से बनवाएं। बिना DLC के पेंशन बाधित हो सकती है, इसलिए यह कैंप बेहद जरूरी माना जा रहा है।
📍 कैंप की तिथि और स्थान
क्रमांक तिथि पंचायत भवन का नाम
1) 13.12.2025 लूपुंग
2) 15.12.2025 डांटोखुर्द
⏰ समय – सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
📌 लाभुकों को साथ क्या लाना है?
मोबाइल फोन
मोबाइल नंबर
आधार कार्ड
🚨 पंचायत प्रतिनिधियों को BDO का निर्देश
BDO पूजा कुमारी ने मुखिया, उप-मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को निर्देश दिया है कि वे इस कैंप की जानकारी हर घर तक पहुंचाएं और सुनिश्चित करें कि अधिकतम संख्या में लाभुक अपना Digital Life Certificate बनवा सकें।
कटकमसांडी प्रखंड प्रशासन की यह पहल हजारों लाभुकों के लिए राहत लेकर आने वाली है। BDO पूजा कुमारी के नेतृत्व में चल रहा यह अभियान समय पर पेंशन निर्बाध रूप से जारी रखने में बड़ी भूमिका निभाएगा।
यह खबर कटकमसांडी प्रखंड के पेंशनधारियों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं!
Leave a comment