
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन झारखण्ड पासवा ने 12वां अति प्रतीक्षित प्रतिभा सम्मान आयोजित कर 2 हज़ार प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित! इस प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ लिटिल एंजेल स्कूल राँची और हजारीबाग फहिमा एकैडमी के स्कूल बैंड की टीम ने अतिथियों टिका लगाकर उनका एस्कॉर्ट किया और स्वागतम नृत्य के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया ! वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार महतो जैक चेयरमैन,पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद,धनंजय किशोर रिटायर ऑफिसर एयर इंडिया,एम सईद पेट्रोन अदरे शरिया,प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार,निशा भगत, महासचिव मसूद कच्ची,अनिल गुप्ता,प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने मुख्य रूप से दीप प्रज्वलित कर किया! इस कार्यक्रम में फाहिमा अकादमी को बेस्ट स्कूल के अवार्ड से नवाज़ा गया झारखण्ड के पदाधिकारियों द्वारा ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ,शॉल और संगठन का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया ! सभी अतिथियों ने 10वीं और 12वीं में सफलता प्राप्त करने वाले दो हज़ार छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और इस समारोह में फाहिमा अकादमी के बच्चो के टैलेंट की खूब सराहना की गयी साथ ही स्कूल प्राचार्या फरहा फातमी के द्वारा स्कूल एवं बच्चो के उत्थान के लिए किये गये प्रयास और मेहनत की खूब सराहना की गयी प्राचार्य को भी एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया! पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने अपने संबोधन में कहा की फाहिमा अकादमी स्कूल हज़ारीबाग में शिक्षा के जगत में अलख जगा रहा है उन्होंने स्कूल के उज्जवल भविस्व की कामना की बेस्ट स्कूल का अवार्ड पाकर स्कूल शिक्षको में हर्ष का माहौल है।
Leave a comment