कुमारधुबी बाजार में लगी भीषण आग दो दर्जन दुकाने जलकर खाक, इसी दौरान तत्काल अग्नि श्रम विभाग को इसकी सूचना दी गई और मौके पर अग्निशमन विभाग पहुंचकर आग बुझाने में लग गई पहुँची अग्निशमन की गाड़ियां आग पर पाया काबू, इसी दौरान मौके पर पहुँची चिरकुंडा थाना,कुमारधुबी ओपी,मैथन ओपी एवं पंचेत ओपी की पुलिस,स्थानिए लोगो भी आग पर काबू पाने के लिए किया भरपूर प्रयास,आग लगने का कारण अब तक नही चला पता। के आग कैसे लगी फिलहाल दुकानें तो जलकर खाक हो गई अब तो यह जांच का विषय है
Leave a comment