हजारीबाग रविवार को पेलावल विकास मंच के सौजन्य से पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में आयोजित पाचवां रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. सीपी दांगी व डॉ ए.के. मेहता उपस्थित थे। वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि खतियानी परिवार के महासचिव मो. हकीम मौजूद थे। शिविर में कुल 33 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम मो. तबरेज अहमद व विश्वनाथ विश्वकर्मा ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत किया। इसके बाद क्रमशः बिपिन कुमार, मो. हसनैन, गुलाम मोहिउद्दीन, प्रेम सोनी, संजय सोनी, कुलेश्वर ठाकुर, महेंद्र राम, टिंकू पासवान, मोनू पासवान, गौतम शर्मा, मो.यकीन, संजय कुमार, फैज अंसारी, मो.रफीक, देवेन ठाकुर, मो.शाकिब, युवराज शर्मा, विक्की पासवान, मो. आशिफ खान, मो.जहीम, अशफाक अहमद, सहदेव पासवान, मो.शकील, दीपक विश्वकर्मा,नंद किशोर विश्वकर्मा, शिवम कुमार, सगीर आलम, इंजमामुल हक भारती, अमित विश्वकर्मा, रोहित प्रजापति एवं अंत में बिनोद साव ने रक्तदान किया। आज के शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। रक्तवीरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। शिविर में सदर अस्पताल ब्लड बैंक के टेक्नीशियन आर खैरी, नेहाल राज, काउंसेलर अजीत कुमार व केबी विमेंस कॉलेज की नीलम कुमारी, अनु गुप्ता, शोभा कुमारी, काजल कुमारी व अंशिका राज की अहम भूमिका रही।
शिविर को सफल बनाने में पेलावल विकास मंच के एम. हक भारती, अमित कुमार पासवान, महेश विश्वकर्मा, सुधीर ठाकुर, मुन्ना पासवान, विक्की सोनी, इंजमामुल हक भारती, महेंद्र राम ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a comment