रिपोर्ट अकरम रजा
धनबाद झरिया एना इस्लामपुर/एना कोठी मोहल्ले में विगत दिनों पहले एक बड़ी घटना होते-होते बच गई अचानक बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और देखते ही देखते आग भव्य रूप ले लिया मोहल्ले वासियों के सूझबूझ से तत्काल इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई और बिजली विभाग ने बिजली काट दी तब जाकर आग पर काबू पाया गया स्थानीय निवासी नसीम अंसारी बताते है के यहां के लोग जब आग लगी उस समय लोगो भागने लगे फिलहाल किसी भी प्रकार की कोई हादसा थी खबर नहीं है बताते चले इस मोहल्ले की गलियों में तार का जंजाल बिछा हुआ है जिससे के बड़े खतरा होने के आसार दिख रहे हैं इस मोहल्ले में लगभग पांच सौ घरें हैं कांग्रेस नेता बाबू खान ने मीडिया को बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग के कई बार आवेदन दिया गया आवेदन में केबल और पोल की मांग की गई लेकिन अबतक बिजली विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई मोहल्ले वासी दहशत में जीने को है मजबूर
Leave a comment