जीएम इंटर महाविद्यालय,इचाक के द्वारा खेलो झारखंड के तहत आज कॉलेज के मैदान में पांच दिवसीय खेल कूद का समापन किया गया जिसमे आज के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता,जुबली कॉलेज भुरकुंडा के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ.एस.पी. पांडे,संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ.अमित सोरेन, हदारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रेणु देवी,जीएम कॉलेज के प्रभारी पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।आज का अंतिम फुटबॉल मैच इंटर और बीए के विद्यार्थियों के बीच खेला गया जिसमें बीए के विद्यार्थियों ने 2-1से बढ़त बनाते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया आज के रेफरी निशांत राज थे।बटेश्वर प्रसाद मेहता ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज हमारा जीएम जीएम कॉलेज के विद्यार्थी पूरे राज्य स्तर से लेकर देश स्टार तक लोहा मनवाया है,जो शिक्षा के क्षेत्र हो या खेल कूद का या फिर सांस्कृतिक का क्षेत्र हो सभी स्थानों में अपने दम पर लोहा मनवाया है।आज पूरे झारखंड 13वीं राइफल शूटर प्रतियोगिता हुई जिसमें इसी महाविद्यालय के राहुल कुमार दास ने गोल्ड मेडल जीत कर पूरे झारखंड का मान को बढ़ाया और अब आगे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। डॉ.एस.पी. पांडे सर ने कहा कि जो विद्यार्थी तृतीय श्रेणी या द्वितीय श्रेणी में इस खेल में आए है असली जीत उनके पास ही है क्यों की हर हाल में वह विद्यार्थी पूरा प्रयास करता है की हमसे कौन सी भूल हुई जो आज हम सबसे आगे नहीं निकल सके और आगे इस भूल को सुधार करने का भरपूर प्रयास करता है और एक दिन अपनी मंजिल पाकर रहता है।आज के विजेता 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रिंस कुमार द्वितीय स्थान आशीष कुमार और तृतीय स्थान रवि कुमार 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अंजली कुमारी द्वितीय स्थान शिवानी कुमारी और तृतीय स्थान अंजली कुमारी,लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम स्थान दयानंद कुमार द्वितीय स्थान मुनाजिर अंसारी और तृतीय स्थान रोहित,लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शिवानी कुमारी द्वितीय स्थान अंजली कुमारी और तृतीय स्थान अंजली कुमारी,ऊंची कूद बालक वर्ग में प्रथम स्थान दयांद कुमार द्वितीय स्थान प्रिंस कुमारी और तृतीय स्थान रोहित कुमार,ऊंची बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अंजली कुमारी द्वितीय स्थान शिवानी कुमारी और तृतीय स्थान लक्ष्मी कुमारी, भाला फेक बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रिंस कुमार द्वितीय स्थान नितेश कुमार और तृतीय स्थान मुनाजिर अंसारी,गोला फेंक में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राधा कुमारी द्वितीय स्थान रुचिका कुमारी और तृतीय स्थान अंजली कुमारी,गोला फेंक में बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रेम कुमार द्वितीय स्थान रवि कुमार और तृतीय स्थान प्रिंस कुमार, कब्बड़ी में बालिका वर्ग विजेता 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बाजी मारी बालक वर्ग में बीए के विद्यार्थियों ने बाजी मारा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल कूद प्रभारी रत्नेश कुमार राणा, शिक्षक दीपक प्रसाद,आशीष पांडे, संगम कुमारी,रियाज अहमद,अजीत हंसदा,संजीत कुमार,राजकुमार, प्रणत कुमार, विनोद कुमार मेहता, कृष्णा कुमार मेहता, प्रिया कुमारी,राजकुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a comment