हजारीबाग राजकीयकृत हिंदी मध्य विद्यालय पेलावल हिंदी स्कूल में
योग प्रशिक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत पांच दिवसीय हेल्थ एवं वेलनेस एंबेसडर प्रशिक्षण सफल पूर्वक संपन्न हुआ
इस मौके पर योग प्रशिक्षण में मो. शहाबुद्दीन, प्रवीण कुमार, अरविंद सोनी, ललन ओझा, तलत परवीन, पंकज ओझा, डी. रंजन, मो. इसलाम, अशुतोष सांगा, अनिता देवी, प्रमिला कुमारी मोहम्मद मजहर संजीत प्रकाश दिनेश गंझू, नितेश ओझा, आदि उपस्थित थे
Leave a comment