
डकरा :झामुमो खलारी प्रखंड कमेटी की बैठक मायापुर पंचायत के चिनाटांड़ ग्राम में प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान की अध्यक्षता व संचालन प्रखंड सचिव महेंद्र चौहान, जैनूल खान ने किया. बैठक में झारखंड सरकार के सभी लाभकारी योजनाओं से जन-जन को अवगत कराने के लिए योजनाओं के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया. मुख्यमंत्री रोजगार स्रृजन योजना के तहत लोगों को लाभ लेने का तरिका बताया गया. चिना टांड़ ग्राम के ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत करते हुये सड़क, पेयजल एवं आवास की समस्या को जाना. झामुमो की बैठक में मायापुर पंचायत कमेटी का सर्वसम्मति से गठन कर अध्यक्ष रामदेव गंझू उपाध्यक्ष पप्पू गंझू , बीना देवी, सुधु मुंडा, सचिव दिलीप यादव, संयुक्त सचिव सुशील गंझू, संगठन सचिव ललिता कुमारी, पूनम कुमारी, प्रेम भोक्ता, कोषाध्यक्ष संजय गंझू, संयुक्त कोषाध्यक्ष रमेश गंझू , वही कार्यकारिणी सदस्य में सुभाष गंझू , नीलू देवी, सरिता देवी, रोशनी कुमारी, रीना कुमारी को बनाया गया. चयनित पदाधिकारियों को पार्टी के नीति और सिद्धांतों पर चलकर लोगों की ज्यादा से ज्यादा सेवा करने का मंत्र दिया गया. वही कमिटी के सभी पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं और बधाई दिया गया. मौके पर अरुण यादव, संयुक्त सचिव चितरंजन सिंह, मीडिया प्रभारी विशाल पासवान, सक्रिय कार्यकर्ता शंभू दास, शाहिद अंसारी, हैदर खान,लालो रजक कलमतिया देवी सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे..
Leave a comment