
हज़ारीबाग़: 48 घंटे की बारिश और 48 घंटे से बिजली की ब्लैकआउट के कारण पूरे शहरवासी दो दिनों से परेशान रहे। लोगो को पता नहीं चल पा रहा था की बिजली की स्थिति क्या होगी, कब आएगी।

इधर बिजली गुल हो जाने के कारण बच्चो की पढाई बाधित हो रही थी साथ ही लगभग घरो में बोरिंग का पानी लोगो के लिए जीने का जरिया है। बिजली नहीं रहने के कारण मोटर नहीं चल पा रही थी और टंकी में पानी ख़त्म हो गयी थी जिसके कारण लोगो का नहाना, धोना भी मुश्किल हो गया था। कई घरो में पीने की पानी की किल्लत हो गयी थी। ऊपर से जानकारी के अभाव में लोग विचलित हो रहे थे। इन सब बातो की जानकारी लोगो ने पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा को दी। मंगलवार को श्री सिन्हा बिजली विभाग के जीएम से मिलने पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जीएम से ने उन्होंने बताया की तेज बारिश और हवा के कारण कई जगह बिजली के तार पर पेड़ व उसकी डालिए टूट के गिर गयी जिसके कारण बिजली का ब्लैकआउट हुवा।

जीएम ने श्री सिन्हा को आश्वासन दिया कि बहुत जल्दी ये सब ठीक कर दी जायेगी और लोगो को बिजली निर्बाध रूप से मिलेगी। जीएम से मिलने के बाद श्री सिन्हा ने प्रेस को बताया की उन्होंने जीएम से दरख्वास्त किया है कि अगर शहर में कभी ऐसी स्थिति आती है और अगर शटडाउन किया जाता है तो बिजली विभाग को कमसे कम एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देनी चाहिए ताकि लोगो को जानकारी हो सके की मामला क्या है। लोगो को ये जानने का अधिकारी है। कहा कि अगर शटडाउन होता है तो बिजली विभाग डीवीसी से सामंजस्य बैठाकर विज्ञप्ति जारी करे क्योकि बिजली विभाग को विद्युत् की आपूर्ति डीवीसी द्वारा की जाती है। कहा कि जिन स्थानों पर डालिया तार के ऊपर लटकी हुई है वहां वन विभाग से बातचीत करके उसे हटवा दिया जाये।

ज्ञात हो की शहर में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रहे बारिश के कारण बिजली की व्यवस्था चरमराई हुई
Leave a comment