Jharkhand

हर्षोल्लास से मनाया गया आईसेक्ट विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस

Share
Share
Khabar365news

हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस में हर्षोल्लास से 8वां स्थापना दिवस मनाया गया। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डॉ बिनोद कुमार, डॉ सीताराम शर्मा, एसएनके उपाध्याय व अन्य के हाथों दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विश्वविद्यालय की बीएफए की किरण कुमारी की ओर से पेश किया गया गणेश वंदना स्वागत नृत्य, मौजूद लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे मौके पर मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्र अभिनीत एंड ग्रूप द्वारा पेश किया नागपुरी गीत ने झारखंडी विशेषताओं को प्रदर्शित किया। इसके साथ साथ साक्षी का सोलो डांस, नलिन का गज़ल, निलेश और विशाल का सोलो गीत, कव्वाली, स्पैनिश और साउथ इंडियन ग्रूप डांस ने कई को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने विश्वविद्यालय से संबंधित कई अहम जानकारियां सभी से साझा की। उन्होंने बताया कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय में समावेशी विकास को आधार बनाकर विद्यार्थियों को सफलता की राह पर अग्रसर करने के परिणाम भी अब सुखद मिलने लगे हैं। पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न विधाओं में विद्यार्थियों की निखरती प्रतिभाएं इसका जीता जागता उदाहरण है। वहीं आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने विश्वविद्यालय के 8 वर्षों की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधन और कम विद्यार्थियों से बीते 16 मई 2016 से शुरू हुए आईसेक्ट विश्वविद्यालय ना सिर्फ अपने उद्देश्यों को पूरा किया है, बल्कि इर्द-गिर्द शैक्षणिक माहौल के साथ साथ विद्यार्थियों के लिए वरदान भी साबित हुआ है! उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ समय समय पर विश्वविद्यालय में नि: शुल्क कैरियर काउंसलिंग का भी आयोजन कराया जाता है ताकि विद्यार्थियों के भविष्य की सफल राह आसान हो। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय की ओर से प्लेसमेंट सेल का भी निर्माण किया गया है, जो विद्यार्थियों के रोजगार के लिए अहम साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इन आठ वर्षों के दौरान विद्यार्थियों में समावेशी विकास और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के कारण ही विश्वविद्यालय सफलता की नई ऊंचाइयों को तय करने में कामयाब हुआ है। बताते चलें कि झारखण्ड की शान, झारखण्ड का गौरव, नेशनल एजुकेशन अवार्ड, वर्ल्ड एजुकेशन सम्मिट अवार्ड जैसे दर्जनों अवार्ड से अब तक आईसेक्ट विश्वविद्यालय को विभिन्न संस्थाओं की ओर से बेहतर शिक्षा के लिए सम्मानित किया जा चुका है। बता दें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर बीते 4 मई से लेकर 15 मई तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विजेता प्रतिभागियों को स्थापना दिवस के मौके पर मंच से पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन राजनीति विज्ञान की सह प्राध्यापिका प्रीति व्यास व टीपीओ विन्नी प्रिस्का टोप्नो ने किया।

किन-किन प्रतियोगिता में कौन-कौन प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
चेस प्रतियोगिता में एमएससी सेमेस्टर 4 के सौरभ उपाध्याय को प्रथम और अभिषेक कुमार को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। छात्र के 100 मीटर दौड़ में बीसीए सेकेंड सेमेस्टर के हरभजन यादव को प्रथम, बीए इतिहास सेकेंड सेमेस्टर के अक्लेश कुमार को द्वितीय और बीबीए सेमेस्टर चार के ओम सिंह तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कैरम सिंगल में बीसीए के साहिल प्रसाद विजेता रहे, वहीं बीएफए के कृष्ण कुमार दांगी दूसरे स्थान पर रहे। कैरम डबल में बीसीए के साहिल प्रसाद व अर्श आलम विजेता बने और बीसीए के ही जुनैद अलि व अर्नीश कुमार उपविजेता बने। वहीं फैकल्टी ग्रूप में सिंगल कैरम प्रतियोगिता में डॉ दिवाकर प्रसाद निराला विजेता बने जबकि मनीषा कुमारी उपविजेता बनी। डबल कैरम प्रतियोगिता में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के रितेश कुमार व सीएसआईटी विभाग के उदय रंजन ने विजेता का खिताब अपने नाम किया व, वहीं सीएसआईटी के रविकांत कुमार व कृषि विभाग डीन डॉ अरविंद कुमार दूसरे स्थान पर रहे। छात्राओं के 100 मीटर दौड़ में बीकॉम सेमेस्टर 6 की पूजा कुमारी प्रथम, बीए सेकेंड सेमेस्टर की दरक्शां बेगम द्वितीय व बीए सेकेंड सेमेस्टर की ही मोनिका कुमारी तीसरे स्थान पर रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पीजी के लिए पक्ष में एमसीए के जयशंकर कुमार व विपक्ष से एमएससी मैथ्स के अनुज कुमार पाण्डेय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं यूजी के लिए पक्ष में बीबीए सेकेंड सेमेस्टर के राहुल को जबकि विपक्ष में बीकॉम की ज्योतिरादित्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सोलो डांस में बीएफए सेकेंड सेमेस्टर की किरण कुमारी प्रथम, एमए हिंदी सेकेंड सेमेस्टर की बिनीता कुमारी द्वितीय जबकि बीएससी एग्रीकल्चर सेमेस्टर 6 की साक्षी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं ग्रूप डांस में बीबीए सेमेस्टर 6 की त्रिशिता मित्रा ने बाजी मारी। मेंहदी में बीएफए की किरण कुमारी, पेंटिंग में बीएफए के कृष्णा कुमार और रंगोली में बीसीए सेकेंड सेमेस्टर की शालिनी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। सोलो गीत में बीपीए सेकेंड सेमेस्टर के निलेश कुमार, गज़ल में बीपीए सेकेंड सेमेस्टर के नलिन कुमार और सॉन्ग और कव्वाली में अभिनीत कुमार, नलिन कुमार, निलेश कुमार, अमन गुप्ता, प्रणव कुमार, विशाल टोप्पो विजेता बने। बेस्ट रैम्पवॉक के लिए शिवम कुमार साव व तन्नूश्री, बेस्ट पर्सनेलिटी समीर अहमद व श्रीष्टि ठाकुर, मिस आईसेक्ट त्रिशिता मित्रा व मिस्टर आईसेक्ट ओम सिंह चुने गए।

विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में इन कमिटी का रहा अहम योगदान
बीते 4 मई से 15 मई तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में कोर कमिटी हेड डॉ बिनोद कुमार, डॉ एसआर रथ, डॉ रोजीकांत, डॉ अरविंद कुमार, डॉ दिवाकर निराला, एकता कुमारी, माधवी मेहता, शालु, पंजीकरण कमिटी हेड रविकांत कुमार, डॉ अरविंद कुमार, एसकेएन उपाध्याय, डॉ पूनम चंद्रा, अजय कुमार वर्णवाल, राजीव रंजन, ललित मालवीय, आमंत्रण कमिटी हेड मो शमीम अहमद, राजेश कुमार, जयंत सिन्हा, आलोक कुमार, रोहित राणा, स्टेज कमिटी हेड डॉ रोजीकांत, प्रीति व्यास, विन्नी प्रिस्का टोप्नो, उमा कुमारी, डॉ राजकुमार, डॉ श्वेता सिंह, पंकज प्रज्ञा, रंजू, पूर्णिमा, मीना, अराधना, स्पोर्ट्स कमेटी हेड डॉ रूद्र नारायण, सौरभ सरकार, उदय रंजन, मुकेश कुमार, प्रभात किरण, सुरेश कुमार, कुमारी काजल सोनी, संजय कुमार दांगी, राजकुमार तिवारी, वाद-विवाद कमिटी हेड डॉ श्वेता सिंह, डॉ राजकुमार, सबिता कुमारी, चित्रकला, मेंहदी व रंगोली कमिटी हेड एकता कुमारी, नागेश्वरी कुमारी, सुप्रिया रानी, चांदनी, फैंसी ड्रेस एंड फैशन शो कमिटी हेड विनिता सिंह, पूजा सिंह, प्रिया कुमारी, स्वाति भार्गव, सांस्कृतिक कमिटी हेड डॉ रोजीकांत, कुमारी सीमा, प्रति वर्मा, अनुशासन कमिटी हेड डॉ रूद्र नारायण, सोनी मेहता, रितेश कुमार, अमित कुमार, युगल कुमार, राज कुमार शर्मा, कैलाश प्रसाद सहित अन्य का अहम योगदान रहा।

16 मई 2016 को हुई थी आईसेक्ट विश्वविद्यालय की स्थापना
हजारीबाग में आईसेक्ट विश्वविद्यालय की स्थापना 16 मई 2016 को हुई थी। यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमएससी, एमकॉम, बिलीब, एमलीब के अतिरिक्त मैनेजमेंट के क्षेत्र में बीबीए, पीजीडीआरडी, एमबीए, कंप्यूटर साइंस एवं आईटी में डीसीए, पीजीडीसीए, बीसीए, एमसीए, बीएससी आईटी, एमएससी आईटी, कृषि के क्षेत्र में बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, पत्रकारिता में बीजेएमसी, एमजे, योग में एमए इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन योगा, बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स और मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स जैसे व्यवसायिक कोर्सों की पढ़ाई कराई जाती है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
BreakingCrimeJharkhandLohardagaSocialझारखंडब्रेकिंगलोहरदगा

धान कूटने के दौरान साड़ी फंसने से महिला पुनम कुमारी की मौत

Khabar365newsकुडू प्रखण्ड के पंचायत सलगी के गांव खम्हार में दर्दनाक हादसा, खबर...

BreakingCrimeJharkhandPakur

एएसआई को पेड़ में बांधकर बनाया बंधक

Khabar365newsदो एएसआई गम्भीर रूप से घायल दो आरोपी को पुलिस ने किया...

BreakingCrimeJharkhandRanchi

वेज की जगह नॉन-वेज चला गया पार्सल, सनक में ठोक दिया विजय को गोली, मौ’त

Khabar365newsरांची : राजधानी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वेज की...

BreakingJharkhandRanchiझारखंडब्रेकिंगरांची

पुलिस का ऑपरेशन क्लीन 22 चोरी की बाइक बरामद, 15 अपराधी दबोचे गए

Khabar365newsरांची: झारखंड के रांची स्थित नामकुम थाना पुलिस ने 15 अपराधियों को...