ब्यूरो रिपोर्ट, अमर गोस्वामी
लोहरदगा : लोहरदगा चुन्नीलाल स्कूल परिसर में सेवा भारती द्वारा 60 वें सप्ताह के रविवार को भी निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किए,सभी ने भारत माता की जय,वंदे मातरम आदि का नारा लगाते हुए नमन किए,आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 31 लोगों ने अपना स्वास्थ्य की जांच एवं इलाज कराकर लाभान्वित हुए,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ एवं डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर पर काफी दूर-दूर से लोग आकर अपना स्वास्थ्य चेकअप एवं इलाज करवा कर ठीक भी हो रहे हैं,और कहा कि इस बदलते मौसम से कई बीमारियां हो रही है बुखार-सर्दी-खांसी के अलावा आंखों में भी परेशानी हो रही है,लोग खाना को ढक कर रखें,बासी खाना ना खाएं,पानी को गर्म करके पिए एवं समय-समय पर अपनी आंखों को पानी से धोते रहें,सतर्कता से ही बीमारी से बचा जा सकता है।

जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल ने कहा कि 1 जून 2022 से चल रहे इस प्रत्येक सप्ताह निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में काफी लोग अपना एवं अपने परिवार का चेकअप करा कर काफी संतुष्ट हैं,एवं चल रहे इस शिविर से अब तक 2000(दो हजार)से भी ज्यादा लोग लाभान्वित हो चुके हैं,और कहा कि यह निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगातार प्रत्येक रविवार को सुबह 7:30 बजे से एक घंटे के लिए लगाई जाती है,लोगों ने शुगर,बी.पी.,ऑक्सीजन लेबल,वजन,हार्ट बीट आदि की जांच करवाते हुए,डॉ कुमुद से शुगर,बुखार,सर्दी,खांसी,दर्द,हार्ड आदि का चेकअप कराते हुए परामर्श भी लिए,यह स्वास्थ शिविर प्रत्येक रविवार को चलते रहेंगे!आज शिविर में,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल, अवधेश मित्तल,गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता,अतुल सर्राफ,दुर्गा प्रसाद सोनी,संतोष अग्रवाल,सुबोध प्रसाद महतो,प्रदीप तमेंडा,धनंजय कुमार,तुलसी उरांव,महेश कास्यंकार,अप्रीत उरांव,अंजली सर्राफ,शिमला देवी,अमित बंका,कृष्णा अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार,उदय कास्यंकार,नंदलाल साहू,अनूप कुमार महतो,नीलम देवी,दीपिका देवी,राजू अग्रवाल आदि थे।
Leave a comment