हजारीबाग शनिवार को पबरा रोड अवस्थित गैलेक्सी हाई स्कूल में वृक्षारोपण महोत्सव मनाया गया। अभियान की शुरूआत बच्चों ने नारे के साथ किया। पेड़ है प्रकृति का मूल, इन्हे काटने की न करना भूल। बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ एक एक पौधों को लगाकर समाज को प्रकृति से जुड़ने का संदेश दिया। शिक्षकों ने बताया कि वन संपदा को सुरक्षित व संरक्षित रखना हर मानव का कर्तव्य है।
बताया कि हर एक व्यक्ति वृक्षारोपण कर सृष्टि को भावी विनाश से बचाने में सहभागिता निभा सकता है। पौधरोपण कार्यक्रम में बच्चो की उत्सुकता देखते बन रही थी। बच्चो ने रंग बिरंगी वस्त्र धारण कर एक एक पौधा लगाकर समाज को हरियाली का पैगाम दिया।

Leave a comment