लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियाँ जिले में शुरू हो चुकी हैं। इसी को लेकर रविवार को नये परिसदन भवन में झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों और छठ पूजा समिति के सदस्यों ने भाग लिया बैठक के दौरान मंत्री ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि नहाय-खाय से पूर्व सभी छठ घाटों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही, सफाई, बिजली व्यवस्था, सड़क मरम्मत और पेयजल की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्थिति में नहाय-खाय से पहले सभी घाट तैयार होने चाहिए।
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों के आसपास नियमित सफाई की जाए तथा सड़क और नालों की मरम्मत समय पर पूरी की जाए, ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा, उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सभी घाटों पर पुलिस बल की तैनाती करने का भी निर्देश दिया। बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के अलावा एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक, बीडीओ गणेश रजक, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी कौशर अली, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और छठ पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Leave a comment