गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को प्राप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर गांव के आसपास सक्रिय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। यह कार्रवाई साइबर थाना गिरिडीह की टीम द्वारा त्वरित एवं सुनियोजित तरीके से की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी फर्जी लिंक एवं गैस कनेक्शन डिस्कनेक्शन के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी रमेश्वर भगत के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आनंद कुमार मंडल उर्फ अजी राज एवं दीपक कुमार मंडल के रूप में की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे Maharashtra Natural Gas Limited (MNGL) के नाम से फर्जी लिंक भेजकर गैस कनेक्शन बंद होने का डर दिखाते थे और लोगों से साइबर ठगी करते थे। इस संबंध में साइबर थाना गिरिडीह में कांड संख्या 42/2025, दिनांक 26.12.2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं फरार आरोपी की पहचान प्रिंस कुमार मंडल के रूप में की गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 03 मोबाइल फोन, 03 सिम कार्ड एवं 02 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
Leave a comment